Property Property

3 years ago

मेरे परदादाजी (मेरे दादाजी के पिताजी) का वर्ष 1940-1950 का एक मकान है। उनकी दो पुत्र संतानें A और B थी। बड़े पुत्र A के तीन बेटे और तीन बेटियाँ हैं। छोटे पुत्र B के 5 पुत्र व तीन बेटियाँ हैं। A और B दोनों का देहान्त हो चुका है। A के तीन पुत्रों (C, D, E) में से C की दो विवाहित बेटियाँ हैं, D के दो बेटे हैं, और E अविवाहित थे। C, D, E तीनो का देहान्त हो चुका है। A के तीन पुत्रियों (F, G, H) में F और G विवाहित हैं जबकि H अविवाहित हैं।

B के पाँच पुत्रों (M, N, O, P, Q) में M और N अविवाहित थे, जबकि O के दो पुत्र, P के एक पुत्र और दो विवाहित पुत्रियाँ, Q के एक पुत्र है। M, N, Q का देहान्त हो चुका है। B की तीन पुत्रियाँ (X, Y, Z) तीनों विवाहित हैं।

घर का वर्तमान तक कोई भी कानूनी तौर पर बँटवारा नहीं हुआ है। A बड़े थे और पेशे से वकील थे, B छोटे थे और विश्वविद्यालय में कर्मचारी थे। A ने B पर मौखिक तौर पर बँटवारा करने का दबाव बनाया और सबसे पहले खाली भूमि में आधा शुरुआती B को दिखा दिया उसके बाद आधा स्वयं A ने ले लिया फिर पहले आधा हिस्सा A ने ले लिया बना हुआ मकान और पीछे पड़ा आधा खाली हिस्सा B को दे दिया। B ने लड़ाई झगड़ा का सोचते हुए बड़े भाई A का मौख़िक बंटवारा स्वीकार किया और पीछे की ज़मीन पर कमरे बनवा कर रहने लगे।

वर्तमान में इस घर में D की पत्नी और एक बेटा, H; P उनकी पत्नी और एक बेटा और Q की पत्नी और बेटा रह रहे हैं। घर बिलकुल धाराशाई होने की तरफ है पर A की संतानें घर बेंचने या कानूनी तौर पर बँटवारे को तैयार नहीं है। जब भी D के बेटे से घर बेंचने की बात करते हैं वो बोलता है कि आप अपना हिस्सा बेच दो। यह कैसे संभव है बिना कानूनी बंटवारे के? और यदि पूरे घर की कीमत उदाहरण के लिए 100 रुपये होगी तो पीछे के हिस्से के कोई 20 रुपये बमुश्किल देगा। और बिना कानूनी बंटवारे के मेरा तेरा हिस्सा कौन सा हो गया? A की संतानों ने घर के कागज़ और नक्शा को भी छुपा दिया है।

प्रश्न यह है कि कैसे कानूनी तौर पर बंटवारा किया जाए? क्यों वो ऐसा बोल रहे हैं कि अपना हिस्सा बेच दो जबकि कोई कानूनी बंटवारा अब तक हुआ ही नहीं है। ऐसी संपत्ति का आगे क्या होगा?

Read Related Answers

question iconSuit for Declaration Clarification
Dear Client, Chapter VI of the Specific Relief Act 1963 provides for Declaratory Decrees under Section 34 of the Act. Any person entitled to any legal character, or to any right as to any property, ma...
question iconRegarding Preamtion
Dear Client, We would require more details to precisely answer your question on pre-emption rights. In case, a sale deed is executed for the properties in which you hold shares without your consent, t...
question iconBuilding house on land assigned for shop
Dear Client, Generally, it is illegal to construct a house on the land granted for commercial activities or vice-versa without the permission of the local authorities. We would require more details on...
question iconStreet parking in residential colony
Dear Client, Try to resolve the matter among yourself. Firstly if its an apartment try to complaint to the apartment authorities . Harassment per se would not be a valid ground apt to the scenario, Y...
question iconWork money not paid
Dear Client, This is a very tricky situation. Technically speaking there must have been a documentation of you resuming work after your first email and you continuing working there makes it unofficia...