90,000+ Legal Questions Answered

Family - Madhya Pradesh Family - Madhya Pradesh

2 years ago

नमस्कार सर,,
मुझे आपसे एक सलाह चाहिये।।।
मेरा एक मित्र है,, जो मध्यप्रदेश सरकार के अंतर्गत सरकारी कर्मचारी है।।। उसकी शादी अप्रैल 2017 में हुई।।। तब उसकी उम्र 24 साल एवं उसकी पत्नी की उम्र 17 वर्ष 8 महीने थी।। उस समय मेरे मित्र को उसकी पत्नी की उम्र का बालिग होने का ध्यान नही रहा।।
आज वर्तमान में 4 वर्ष बीतने के बाद उसके एक लड़का है और दोनों पति-पत्नी अच्छे से हँसी-खुशी जीवन यापन कर रहे है।।।।
क्या भविष्य में उनको बाल विवाह कानून के अंतर्गत कोई समस्या उत्पन्न होगी????
साथ ही उसने अपना marriage सर्टिफिकेट नही बनवाया।। यदि marriage सर्टिफिकेट बनवाता है, उस समय सर्टिफिकेट बनाने वाले अधिकारी को बाल विवाह का पता चलता है तो कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है क्या????
वो अपनी शादी वैध किस तरह घोषित कर सकता है???

कृपया इन प्रश्नों का उत्तर देने का कष्ट करें,, आपका बहुत आभारी रहूंगा।।।
धन्यवाद???

Advocate Sinjari Bandyopadhyaya

Responded 2 years ago

A.बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के अनुसार प्रत्येक बाल विवाह, चाहे वह इस अधिनियम के प्रारंभ से पहले या बाद में अनुष्ठापित हो, अनुबंध करने वाले पक्ष के विकल्प पर शून्यकरणीय होगा जो विवाह के समय एक बच्चा था: बशर्ते कि बाल विवाह को रद्द करने के लिए एक याचिका अशक्तता की डिक्री द्वारा जिला न्यायालय में केवल विवाह के अनुबंधित पक्ष द्वारा दायर किया जा सकता है जो विवाह के समय एक बच्चा था। यदि याचिका दायर करने के समय, याचिकाकर्ता नाबालिग है, तो याचिका उसके अभिभावक या अगले मित्र के माध्यम से बाल विवाह निषेध अधिकारी के साथ दायर की जा सकती है।इस धारा के तहत याचिका किसी भी समय दायर की जा सकती है लेकिन याचिका दायर करने वाले बच्चे के वयस्क होने के दो साल पूरे होने से पहले।

चूंकि उनकी शादी को चार साल बीत चुके हैं इसलिए उनकी शादी रद्द नहीं की जा सकती है ।
Helpful
Helpful
Share

Post Your Matter Post Your Matter

Talk to a Lawyer Talk to a Lawyer

Ask a question Ask a question

Vidhi Samaadhaan Vidhi Samaadhaan

Read Related Answers

question iconI am staying in pagree room
Dear Client, In the given scenario, being a Sr. Citizen, you can resolve the issue by exercising your rights available under different laws of the land. Amongst others, you can file a complaint again...
question iconLegal Procedure To Move Out For Adult Female
Dear Client, When you are experiencing such type of toxic and abusive behaviour from your own parents, you can get in touch with a social worker or NGO who renders dedicated service to help you out o...
question iconRCR case
Dear Client, Under section 9 of the Hindu Marriage Act, any spouse can file a petition before a district court for the restitution of Conjugal Rights(RCR). This remedy can be sought by either the hus...
question iconSeparation from Sibling on a legal ground
Dear Client, You cannot be legally separated from your sibling. If the separation is about the property matters, then we would require more details on the issue, to answer your question precisely. Hop...
question iconMy sister is not giving my share from our parents property
Dear Client, If your parents died intestate (without a will), then you and your sister are equally entitled to the property according to the law of inheritance. You can file a suit before the jurisdic...