90,000+ Legal Questions Answered

What will happen further of this property? How could we divide or sell? What will happen further of this property? How could we divide or sell?

3 years ago

मेरे परदादाजी (मेरे दादाजी के पिताजी) का वर्ष 1940-1950 का एक मकान है। उनकी दो पुत्र संतानें A और B थी। बड़े पुत्र A के तीन बेटे और तीन बेटियाँ हैं। छोटे पुत्र B के 5 पुत्र व तीन बेटियाँ हैं। A और B दोनों का देहान्त हो चुका है। A के तीन पुत्रों (C, D, E) में से C की दो विवाहित बेटियाँ हैं, D के दो बेटे हैं, और E अविवाहित थे। C, D, E तीनो का देहान्त हो चुका है। A के तीन पुत्रियों (F, G, H) में F और G विवाहित हैं जबकि H अविवाहित हैं।

B के पाँच पुत्रों (M, N, O, P, Q) में M और N अविवाहित थे, जबकि O के दो पुत्र, P के एक पुत्र और दो विवाहित पुत्रियाँ, Q के एक पुत्र है। M, N, Q का देहान्त हो चुका है। B की तीन पुत्रियाँ (X, Y, Z) तीनों विवाहित हैं।

घर का वर्तमान तक कोई भी कानूनी तौर पर बँटवारा नहीं हुआ है। A बड़े थे और पेशे से वकील थे, B छोटे थे और विश्वविद्यालय में कर्मचारी थे। A ने B पर मौखिक तौर पर बँटवारा करने का दबाव बनाया और सबसे पहले खाली भूमि में आधा शुरुआती B को दिखा दिया उसके बाद आधा स्वयं A ने ले लिया फिर पहले आधा हिस्सा A ने ले लिया बना हुआ मकान और पीछे पड़ा आधा खाली हिस्सा B को दे दिया। B ने लड़ाई झगड़ा का सोचते हुए बड़े भाई A का मौख़िक बंटवारा स्वीकार किया और पीछे की ज़मीन पर कमरे बनवा कर रहने लगे।

वर्तमान में इस घर में D की पत्नी और एक बेटा, H; P उनकी पत्नी और एक बेटा और Q की पत्नी और बेटा रह रहे हैं। घर बिलकुल धाराशाई होने की तरफ है पर A की संतानें घर बेंचने या कानूनी तौर पर बँटवारे को तैयार नहीं है। जब भी D के बेटे से घर बेंचने की बात करते हैं वो बोलता है कि आप अपना हिस्सा बेच दो। यह कैसे संभव है बिना कानूनी बंटवारे के? और यदि पूरे घर की कीमत उदाहरण के लिए 100 रुपये होगी तो पीछे के हिस्से के कोई 20 रुपये बमुश्किल देगा। और बिना कानूनी बंटवारे के मेरा तेरा हिस्सा कौन सा हो गया? A की संतानों ने घर के कागज़ और नक्शा को भी छुपा दिया है।

प्रश्न यह है कि कैसे कानूनी तौर पर बंटवारा किया जाए? क्यों वो ऐसा बोल रहे हैं कि अपना हिस्सा बेच दो जबकि कोई कानूनी बंटवारा अब तक हुआ ही नहीं है। ऐसी संपत्ति का आगे क्या होगा?

Read Related Answers

question iconEWS Certificate
Dear Client, The death certificate of a deceased person is a crucial document that is mandatorily required for the issue of a legal heir certificate either by the Municipal Authority or to apply for a...
question iconPOA from SriLanka to India citizen Resident Indian
Dear client, If the seller of the property is not now in India, he can still execute a POA abroad, but the process is slightly different. His first step is to visit the Indian Embassy or Consulate in...
question iconDarkast agriculture land sale
Dear Sir, If there is perpetual restraint from selling the land then the grandson cannot sell without the permission from the Deputy Commissioner. The conditions in the Darkasth to be read.
question iconMutation of property in authority records based upon registered gift deed
Dear Sir, Yes, the mutation will be taken place as jointly in respect of your respective wives. You have to produce certified copies of both the Gift Deeds.
question iconSell disputed property
Dear Sir, Without mutation jointly in the names of legal heirs it cannot be sold. You have to provide all the documents as may be advised by the Advocate of Prospective Purchaser.